देहरादून, नवम्बर 7 -- लक्सर। शुक्रवार को लक्सर चीनी मिल में नया पेराई सत्र शुरू हो गया। इससे पहले हर साल की तरह पूजा पाठ और हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद प्रधान प्रबंधक तथा अन्य लोगों ने क्रेन में गन्ना डालकर पेराई शुरू कराई। इस दौरान मिल में सबसे पहली ट्राली लेकर आए किसान संदीप चौधरी मिर्जापुर को प्रबंधन द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। शुक्रवार को लकसर चीनी मिल में पेराई सत्र की शुरुआत कर दी गई। इसमें सबसे पहले मिल परिसर में पारंपरिक तरीके से हवन यज्ञ कराया गया। मिल के प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, विधायक उमेश कुमार, पूर्व दर्जाधारी श्यामवीर सिंह सैनी, पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, गन्ना समिति अध्यक्ष अनुराग चौधरी, प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह, परिषद के सीडीआई मौहम्मद अनीस, समिति के डायरेक्टर राहुल सैनी व अन्य किसान नेताओं के सा...