हरिद्वार, नवम्बर 14 -- लक्सर चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लालढांग सहित आसपास के कई गन्ना क्रय केंद्रों पर पिछले चार दिनों से गन्ने का उठान पूरी तरह ठप है। ट्रांसपोर्ट व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण टांटवाला, पीली पड़ाव, गैंडीखाता सहित लगभग छह केंद्रों पर करीब 2000 कुंतल गन्ना ट्रॉलियों में ही पड़ा-पड़ा सूख रहा है। किसानों का कहना है कि क्रय केंद्रों को चालू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ, लेकिन लक्सर चीनी मिल प्रबंधन ढुलान के लिए समय पर ट्रकों की व्यवस्था नहीं कर पाया। इससे न सिर्फ उनका गन्ना खराब होने लगा है, बल्कि खेत खाली न होने से गेहूं की बुवाई भी देर से शुरू होने का खतरा बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...