रुडकी, जुलाई 16 -- क्षेत्र में रिलैक्सो फुटवियर्स लिमिटेड की ओर से संचालित परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के तहत बुधवार को हरेला पर्व के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीएसआर प्रमुख गंभीर अग्रवाल ने बताया कि पौधारोपण अभियान के पहले दिन खानपुर विकासखंड के 18 और लक्सर के छह गांवों में फलदर छायादार पौधे रोपे गए हैं। इसके बाद 63 अन्य गांवों को भी पौधारोपण के लिए चिन्हित किया गया है। बताया कि देहात में इस कार्य के लिए पहले से ही युवा समूह गठित किए गए हैं। इस अभियान में परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज रावत, सीएसआर ऑफिसर अंकित शर्मा, मोनिका आदि ने भी सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...