देहरादून, दिसम्बर 15 -- लक्सर। कोहरे ने मैदानी क्षेत्र में भी दस्तक दे दी है। रविवार की रात क्षेत्र में पहली बार घना कोहरा पड़ा। सुबह तक भी कोहरा छाया रहा। इसके चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। वाहनों को लाइट जलाकर बहुत कम स्पीड पर चलाना पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चे भी गर्म, ऊनी कपड़े पहनकर घर से निकले। किसान नवीन कुमार, साहब सिंह, संजय चौधरी ने बताया कि आजकल गन्ने की छिलाई और गेहूं की बुवाई का सबसे ज्यादा काम चल रहा है। कोहरा पड़ने से इस पर बहुत असर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...