रुडकी, सितम्बर 26 -- कस्बे के युवक ने भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के गांव की 15 वर्षीय किशोरी को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसको साथ लेकर भाग गया। किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र निवासी एक युवक की भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव में रिश्तेदारी है। युवक अक्सर वहां जाता था। इस दौरान उसने रिश्तेदार के पड़ोस में रहने वाले परिवार किशोरी को अपने प्रेम में फंसा लिया। पता चलने पर किशोरी के परिजनों ने उस पर पाबंदियां लगा दी। युवक ने इसके बावजूद किसी तरह किशोरी से संपर्क साधा और दो दिन पहले उसको अपने साथ लेकर फरार हो गया। इसके बाद किशोरी के पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर दी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मुकदमा लिखा गया है। पुलिस जल्दी ही उसे गिरफ्...