देहरादून, दिसम्बर 15 -- लक्सर। मेरठ में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे लक्सर के युवक ने अपनी मां के खाते से ऑनलाइन गेम खेलकर करीब पौने दो लाख रुपए गंवा दिए। बाद में उसने डरकर फोन बंद किया। पिता मेरठ पहुंचे, तो बात का पता चला। लक्सर के एक सेवानिवृत्त शिक्षक का 22 वर्षीय बेटा मेरठ में रहकर इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। नगर के एक बैंक में उसकी मां का खाता है। अकाउंट को वह छात्र ही अपने फोन से ऑपरेट करता है। खाते में पिछले दिनों करीब 1.80 लाख रुपए बैलेंस था। हफ्ते भर पहले उसके पिता को पैसों की जरूरत पड़ी, तो वे पत्नी से 15 हजार रुपए का चेक लेकर बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि अकाउंट में ढाई हजार रुपए ही मौजूद हैं। पिता ने बेटे को फोन किया। फोन उठाने पर उन्होंने जैसे ही अकाउंट के बारे में पूछा, उसने फोन बंद कर दिया। अगले द...