रुडकी, अक्टूबर 10 -- लक्सर में डेंगू बुखार धीरे-धीरे अपने पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भिक्कमपुर गांव में लगाए गए जांच शिविर में 41 मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए, जिनमें से तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन मरीजों का इलाज लक्सर सीएचसी में शुरू कर दिया गया है। गंगा और सोलानी नदी के बीच बसे लक्सर क्षेत्र में बरसात के बाद हर साल मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। इस बार भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लक्सर सीएचसी की ओपीडी में रोजाना लगभग ढाई सौ मरीज पंजीकरण करवा रहे हैं। सीएचसी के डॉ. अनमोल कुमार के अनुसार, वायरल फीवर, खांसी-जुकाम और त्वचा रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। उधर, प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिकों में भी मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। सीएचसी प...