रुडकी, जुलाई 3 -- कोतवाली के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी एक जुलाई से घर से लापता है। उन्होंने हर जगह जानकारी ली तो पता चला कि गांव का युवक अक्षय अपने दोस्त आकाश की मदद से उसको बहला फुसला कर कहीं ले गया है। तहरीर पर पुलिस ने दोनों पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर के ही दूसरे गांव की किशोरी भी 2 जुलाई से अपने घर से गायब है। उसके पिता ने पुलिस को बताया है कि उनके घर वाले फोन पर बेटी के लिए अनजान नंबर से कॉल आई थी। बेटी ने करीब 13 मिनट तक अनजान शख्स से बात की थी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दोनों मामलों में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर गुमशुदा की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...