रुडकी, अगस्त 5 -- क्षेत्र में बसेड़ा गांव के नजदीक रेलवे लाइन के निकट अंडरपास बना हुआ है। वहीं, पास में एक पानी का कुआं भी है। मंगलवार को कुएं में एक युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि शव कई दिन पहले का लग रहा है। मृतक की आयु करीब 30 साल है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके अलावा पुलिस को नगर के बालावाली तिराहे के पास भी साधु वेशधारी करीब 50 साल के व्यक्ति का शव मिला है। तलाशी में उसकी जेब से सोमनाथ नाम का आधार कार्ड मिला है। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक के परिजनों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...