रुडकी, सितम्बर 14 -- रविवार में भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों ने गोवर्धनपुर में बैठक की। बैठक में इसी 25 सितंबर को नारसन कलां में प्रस्तावित राकेश टिकैत के कार्यक्रम की सफलता को लेकर रूपरेखा बनाई गई। तय हुआ कि लक्सर से 40 और खानपुर से 25 ट्रैक्टर ट्रॉली में किसानों को कार्यक्रम में लेकर जाया जाएगा। बैठक में लक्सर तहसील उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार महामंत्री मनोज कुमार, खानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मांगेराम, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अनुज कुमार के अलावा निरोम कुमार, अजीत सिंह, डॉ. नरेश, मनोज कुमार, श्रवण कुमार, अमित राठी, मोहम्मद याकूब, नसीम अहमद, असलम, फुरकान अली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...