हरदोई, अप्रैल 17 -- हरदोई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने में जिम्मेदारों के पसीना छूट रहा है। करीब तीन साल बीत जाने के बाद भी योजना के तहत एक भी केंद्र बनकर तैयार नहीं हो सका है। इससे करीब 10 हजार बच्चे सरकारी सुविधा का लाभ मिलने से वंचित हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। विकास खंड क्षेत्र के अधिकारियों की सुस्ती का खामियाजा कुपोषित बच्चों व धात्री महिलाओं को चुकाना पड़ रहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ चयनित नौ में से किसी भी ब्लाक में अब तक एक भी केंद्र बनकर तैयार नहीं हो सका है। इससे कहीं अतिरिक्त कक्षा कक्ष तो कहीं किराए के भवन में रहना पड़ रहा है। पोषाहार सुरक्षित रखने में भी दिक्कतें हो रही हैं। विभागीय जिम्मेदारों का कहना है कि बजट की कमी नहीं है। क्षेत्र पंचायतों को तेजी से काम...