बदायूं, नवम्बर 9 -- वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मेघा अग्रवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसमें प्रत्येक कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भाग लेना चाहिए। यह परीक्षा छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में काफी उपयोगी साबित होगी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मेघा ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षिक क्षमताओं का आंकलन करने और सुधार करने का अवसर प्रदान करता है। इसके अलावा यह उन्हें प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने में मदद करता है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी हिन्दुस्तान ओलंपियाड मददगार बनेगा। हिन्दुस्तान ओलंपियाड में कक्षा एक से लेकर 12 तक के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रत्येक कक्षा का पैर्टन अलग है। जिस कक्षा के छात्र होंगे, उसी कक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। हिन्दुस्तान ...