फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। शहर में गृहकर एवं जलकर वसूली को लेकर शासन द्वारा निर्धारित किए लक्ष्य को हासिल करने का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। रोस्टर के अनुसार पहले दिन वसूली कैंप वार्ड संख्या 42 रामनगर एवं वार्ड संख्या 56 इमामबाड़ा, वार्ड संख्या 69 गालिबनगर, वार्ड संख्या 53 मोहल्ला बगिया, वार्ड संख्या एक अंबेडकर पार्क सैलई में लगाए। महापौर कामिनी राठौर के अलावा नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर दी गई हैं। रोस्टर के अनुसार सभी स्थानों पर राजस्व निरीक्षक रामानंद एवं नारायण प्रताप के नेतृत्व में कैंप लगाकर वसूली का कार्य शुरू किया। यह कार्य सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक लगातार जारी रहा। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान विभाग के कुछ कर्मचारियों द्वारा ...