पलामू, दिसम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा कुष्ठ रोगी खोज अभियान लक्ष्य से 9 प्रतिशत पीछे रह गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले की कुल आबादी 24 लाख 66 हजार 577 लोगों को कुष्ठ जांच के जगह पर अबतक 22 लाख 39 हजार 820 लोगों का ही जांच किया गया है। जांच में कुष्ठ के 3489 संदिग्ध मरीज चिह्नित किए गए है। चिह्नित मरीजों में 1185 की जांच कर ली गई है। गहन जांच के बाद मेडिकल ऑफिसर ने 36 नए कुष्ठ रोगी की पुष्टि की है। जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ एस के रवि ने कहा कि बहुत सारे लोग आजीविका और अन्य कार्यों से घर से दूर रहते है इसलिए उनका जांच नहीं किया जा सका है। विभाग की टीम प्रत्येक घर तक पहुंची और लोगों की जांच की है। विभाग के अनुसार कुष्ठ रोगी खोज अभियान में 2260 टीमें लगी थी। प्रत्येक टीम में एक पुरुष और एक ...