अंबेडकर नगर, अक्टूबर 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहकारिता विभाग की तरफ से विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है लेकिन अभी तक पांच हजार पांच सौ ही सदस्य बनाए जा सके हैं। ऐसे में सदस्यता अभियान लक्ष्य से भटकता नजर आ रहा है। विभाग की नई व्यवस्था के तहत सदस्य न बनने और पफर्मार रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों को बहुउद्देशीय ग्रामीण प्राथमिक समिति(बी-पैक्स) से खाद नहीं मिलेगी। जिले में पांच लाख से अधिक किसान हैं, जबकि 93 समितियों पर सिर्फ एक लाख 20 हजार किसानों का ही पंजीकरण है। बुआई के समय सीजन में समितियों पर बिना पंजीयन वाले भी किसान खाद लेने पहुंचते हैं। इसके चलते समितियों पर भीड़ बढ़ने से खाद की किल्ल हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए विभाग ने समितियों प...