भागलपुर, अप्रैल 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता कक्षा एक में नामांकन के लक्ष्य में हम पीछे चल रहे हैं। इसमें तेजी लाते हुए बच्चों का नामांकन बढ़ाना होगा। यह निर्देश मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने मौजूद सभी प्रखंडों के सीडीपीओ को दिया। डीईओ ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक और प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक में ज्यादा से ज्यादा बच्चों के नामांकन को लेकर बीते एक से लेकर 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलाया गया था। इसकी तिथि में विस्तार करते हुए शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव के तहत अभियान चलाकर बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके भागलपुर जिला लक्ष्य से पीछे चल रहा है। गौरतलब है कि राज्य मुख्यालय की ओर से जिला शिक्षा विभाग को इस बार आ...