मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- जनपद में सरकारी गेहूं खरीद को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अप्रैल माह में गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष महज 14.49 प्रतिशत ही हो पाई, जो सहारनपुर मंडल में सबसे कम है। इससे नाराज एडीएम वित्त एवं राजस्व ने शून्य व कम गेहूं खरीद वाले क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, नवीन मंडी से दो क्रय केंद्रों को अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने के भी निर्देश दिए गए। जनपद में वित्तीय वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद के लिए शासन द्वारा तीन लाख क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जनपद में 52 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए थे। इसके साथ ही इस बार जिले में पहली बार मोबाइल खरीद वाहन को भी मैदान में उतारा गया था, जो दूर-दराज के गांवों में पहुंचकर किसानों से गेह...