सोनभद्र, नवम्बर 14 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की निगाही खड़िया और कृष्णशीला परियोजनाएं कोयला उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ रहीं है। इन खदानों ने अक्तूबर तक निर्धारित लक्ष्य क्रमश: 13.92 ,9.53 व 4.79 मिलियन टन के सापेक्ष महज 12.60(90.52 प्रतिशत), 9.11 (95.59 प्रतिशत)और 4.4(92 प्रतिशत ) मिलियन टन कोयला ही खनन किया है। अक्तूबर तक खदान क्षेत्रों में मानसून की लगातार बारिश को उत्पादन में पिछड़ने की मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि चालू वित्त वर्ष में अक्तूबर माह तक एनसीएल की यूपी स्थित बीना व एमपी की जयंत ,दुद्धीचुआ,अमलोरी और ब्लॉक बी खदानों ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर हालात सम्भालें है। नतीजतन एनसीएल बीते साल से लगभग 2.4 प्रतिशत अधिक कुल 81.345 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने में सफल रही। प्रबन्धन सूत्रों के मुताबिक सबसे बड़ी खदान जयंत ने ...