उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में राज्य सहायतित नि: शुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण व प्रसार कार्यक्रम की ई-लॉटरी विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उप कृषि निदेशक रविचंद्र प्रकाश ने बताया की राज्य सहायतित नि:शुल्क दलहन, तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत मूंग एवं मूंगफली की बीज मिनीकिट में मूंक की बुकिंग 40 लक्ष्य के सापेक्ष 95 की बुकिंग दर्शन पोर्टल 2.0 से लक्ष्य से अधिक बुकिंग पर ई लॉटरी कराया गया हैं। ई-लॉटरी में चयन कन्फर्म होने पर कृषक के मोबाइल पर विनर का मैसेज जाएगा। मूंगफली 50 लक्ष्य के सापेक्ष 187 की बुकिंग हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...