भभुआ, नवम्बर 1 -- बुआई के लिए बाजार से खरीदना पड़ेगा दलहन व तेलहन के बीज रामपुर प्रखंड मुख्यालय में बीज लेने के लिए लग रही है कतार रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के किसानों के बीच वितरण करने के लिए कृषि विभाग को लक्ष्य से कम बीज प्राप्त हुए हैं। प्रखंड कृषि कार्यालय को चना, मसूर और सरसो का बीज किसानों के बीच वितरण करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि पहले बीज आवंटित हो जाने से उन किसानों को बुआई करने में सहूलियत होगी, जिन्हें बीज प्राप्त होगा। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मसूर बीज का लक्ष्य 54 क्विंटल था। लेकिन, 46 क्विंटल ही मिल सका है। इसी तरह चना के निर्धारित लक्ष्य 58 क्विंटल की जगह 28.80 क्विंटल ही मिल सका है। जबकि सरसो बीज का लक्ष्य 4.5 क्विंटल था। लेकिन, 2 क्विंटल ही बीज मिला। बताया गया है कि पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर क...