पलामू, फरवरी 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अपेक्षित आवंटन नहीं मिलने से जिला समाज कल्याण विभाग चालू वित्त वर्ष में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 11 हजार 604 लाभुकों को अबतक लाभ नहीं दे पाया है। पलामू जिले में वर्ग 8वीं से 12वीं तक में अध्ययनरत छात्राओं और 18 से 19 आयु वर्ग युवती वर्ग के 62 हजार लाभुकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके विरुद्ध पलामू जिले में अबतक 55 हजार 882 आवेदनों को ही स्वीकृति प्रदान की गई है। फिर भी उपलब्ध आवंटन से केवल 44 हजार 178 लाभुकों को ही भुगतान किया जा सका है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग से आवंटन की मांग की गई है। आवंटन प्राप्त होते ही शेष लाभुकों के खाते में राशि हस्तांरित कर दी जाएगी। 11604 लाभुकों को भुगतान करने के लिए...