मोतिहारी, मई 24 -- मोतिहारी। शहर के जीवन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति से महेश प्रसाद, उमरेश देवी, मनोज रंजन, जीवन प्रकाश, स्वर्णिम श्रीवास्तव व प्राचार्य केटी जॉन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड से पास 10वीं व 12वीं के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनोज रंजन ने कहा कि शिक्षा का मतलब मजबूत समाज के निर्माण में सहयोग करना है। जीवन प्रकाश ने कहा कि आपकी सफलता आपके जीवन की पहली सीढ़ी है, प्रतियोगिता के इस दौर में आप अपने लक्ष्य से कभी विचलित न हो और लगातार मेहनत कर ऐसे ही सफलता का कीर्तिमान गढ़ते रहे। वहीं स्वर्णिम श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्य जितना बड़ा होता है, मेहनत उतनी बड़ी होती है। जब आप पूरे मन से किसी लक्ष्य को स्वी...