किशनगंज, जुलाई 5 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज अवर निबंधन कार्यालय के अवर निबंधन पदाधिकारी कुमार देवबन्धु को वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकारी राजस्व संग्रहण के सफलता के लिए बीते महीने बिहार सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि विभागीय लक्ष्य 20.64 करोड़ के विरुद्ध उन्होंने 23.60 करोड़ का राजस्व संग्रह कर वे जिले में अव्वल रहे। उनकी इस उपलब्धि पर बिहार सरकार के निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने उन्हें पटना स्थित एक होटल में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया। समारोह में विभागीय प्रधान सचिव, पंजी महानिरीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। ठाकुरगंज निबंधन कार्यालय द्वारा शत-प्रतिशत से भी अधिक राजस्व संग्रहण किया गया। साथ ही साथ अवर निबंधक पदाधिकारी श्री देशबन्धु ने बता...