मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लक्ष्य से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण होने की रिपोर्ट देने पर डीआईओ ने पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। पीएचसी से लेकर एमसीएच तक की रिपोर्ट के अनुसार 104 फीसदी टीकाकरण हुआ है। लिहाजा अब इसकी जांच शुरू की है। डीआईओ डॉ. एसके पांडेय ने पीएचसी प्रभारियों से पूछा है कि उनके यहां 104 फीसदी बच्चों का टीकाकरण कैसे हो गया है। उन्होंने फिर से जांच करने को कहा है। आशंका जताई है कि कहीं जो बच्चे छूटे थे, उन्हें भी तो टीकाकरण करके नहीं जोड़ दिया गया है। उन्होंने दो दिन के बाद सभी टीकाकरण की सूची जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है। डीआईओ ने कहा कि गर्भवतियों के टीकाकरण पर भी रिपोर्ट दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...