अंबेडकर नगर, मई 10 -- जलालपुर, संवाददाता। हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक केदारनाथ वर्मा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देंकर सम्मानित किया। मालीपुर ताहापुर स्थित श्याम लाल वर्मा स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों के साथ अभिभावकों की भी उपस्थिति रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका सिंह, द्वितीय अस्मिता सिंह व तृतीय अभिलाष यादव तथा हाई स्कूल की परीक्षा में कुमारी प्रिया सोनी प्रथम स्थान, आंशी यादव द्वितीय तथा आयुषी यादव तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक केदारनाथ वर्मा, डायरेक्टर अमित वर्मा, प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार मिश्र व राजदेव यादव द्वारा प्रशस्पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्र...