चित्रकूट, नवम्बर 17 -- जीजीआईसी में सोमवार को कॅरियर मेले का शुभारंभ एसडीएम फूलचंद यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा दिनेश सिंह व प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। मेले में छात्राओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक, बैंकिंग, पुलिस सेवा, सेना, उद्यमिता, आईटी, डिजिटल मार्केटिंग, नर्सिंग, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग एवं सिविल सेवा सहित अन्य कॅरियर विकल्पों की जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि बेटियों के लिए कॅरियर के असीम अवसर उपलब्ध हैं। लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, लगन, निरंतर अभ्यास व आत्मविश्वास होना जरुरी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्ध कोर्स व रोजगार संभावना विस्तृत जानकारी दी। कॅरियर काउंसलिंग सत्र में विशेषज्ञों ने विषय चयन, परीक्षा तैयारी, समय प्रबंधन व डिजिटल सं...