सिद्धार्थ, जुलाई 5 -- खेसरहा, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक सभागार में बीडीओ अमित सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी विकास खंड के प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें सभी विभाग के अधिकारियों के साथ तय इंडिकेटर पर किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। पर विस्तृत चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने इंडिकेटर में अपेक्षित सुधार करने की दिशा में कार्य करें। तभी प्रगति बेहतर होगी और लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। आकांक्षी ब्लॉक शोधार्थी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग में विकास खंड खेसरहा की ओवरऑल रैंकिंग 43 है। स्वास्थ्य एवं पोषण में विकासखंड पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। शिक्षा में विकास खंड 92 स्थान पर है। कृषि एवं सहयोगी संस्थाओं में विकास खंड की रैंकिंग ...