लोहरदगा, सितम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिण्डाल्को सीएसआर की पहल पर आरडी साहू विद्यालय के अध्ययनरत 25 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। मौके पर सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार, सीएसआर अधिकारी भास्कर सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर हिंडाल्को सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने से अध्ययन अध्यापन में सहयोग मिल सकेगी बच्चे सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।कार्यक्रम सीएसआर विभाग के अधिकारी भास्कर सिन्हा ने भी अपने विचार प्रकट किए। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सचिव सुबोध साहू, वीणा देवी, भास्कर दास गुप्ता, अनामिका कुमारी, मनीषा कुमारी समेत बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बगड़ू, पतरातू, ...