औरंगाबाद, मार्च 6 -- अंबा, संवाद सूत्र। मानव जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। यदि लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। ये बातें फिल्म अभिनेता राव रणविजय सिंह ने बुधवार को सुंदरगंज में कही। उन्होंने फिल्म अभिनेता बनने में आने वाली परेशानियों का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उसमें लग रहे तब जाकर उन्हें यह सफलता मिली है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेंद्र सिंह ने की। सभा का संचालन प्रो राजीत सिंह ने किया बतौर मुख्य अतिथि भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने लोगों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सफलता के क्षेत्र में कदम बढ़ाने पर कई बाधाएं आती है। हर बाधा...