बस्ती, जनवरी 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में शासन की ओर से निर्धारित धान खरीद का लक्ष्य समय से काफी पहले पूरा हो गया है, जिसके चलते सभी क्रय केंद्रों पर ताले लटक गए हैं। विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 निर्धारित थी, लेकिन लक्ष्य प्राप्त होते ही नौ जनवरी 2026 को ही पोर्टल बंद कर दिया गया। निर्धारित समय सीमा से 49 दिन पहले खरीद बंद होने से उन किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है, जो अपनी फसल बेचने की तैयारी में थे। जिले में विभिन्न विभागों के 73 क्रय केंद्रों के माध्यम से 50 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला था। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, नौ जनवरी तक यह लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया। शासन के निर्देशानुसार, लक्ष्य पूरा होते ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे अब नए सिरे से तौल संभव ...