कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- बैंक ऋण व योजनाओं का लाभ दिलाने में आनाकानी करने वाले तीन विभागों पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सख्ती की है। लक्ष्य पूरा करने में नाकाम रहे इन अफसरों को डीएम ने चेताया कि यदि सितंबर तक लक्ष्य पूरा न हुआ तो उनका वेतन रोककर कार्रवाई कराई जाएगी। इससे खलबली मची है। हाल ही में डीएम ने समीक्षा बैठक की थी। इसमें कई विभाग लक्ष्य से काफी पीछे थे। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई थी। डीएम के निशाने पर जिला मत्स्य अधिकारी भी रहे। लक्ष्य के सापेक्ष वह बैंक ऋण से संबंधित योजनाओं में प्रगति नहीं ला सके थे। केसीसी योजना के तहत भी लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो सकी थी। यही हाल जिला उद्यान अधिकारी का रहा। जिला उद्यान अधिकारी ने पीएमएफएमई योजना का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व ओडीओपी योजना...