खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परिवार नियोजना के सफल संचालन को लेकर हर स्तर से समीक्षा की जा रही है। मंगलवार को पुरानी सदर अस्पताल स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आशा, आशा फेसिलेटर के द्वारा तीन बच्चों वाले वैसी महिलाएं जिन्होंने बंध्याकरण नहीं कराया है। उन महिलाओं की सूची तैयार करते हुए उसे बंध्याकरण कराने के लिए प्रेरित करने की भी बात कही। बैठक के दौरान सीएस ने बीसीएम को निर्देश दिया कि वे लोग अपने क्षेत्र के आशा व आशा फेसिलेटर के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें। वहीं सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया कि पीएचसी में बंध्याकरण के लिए लगाए जाने वाले शिविर के लिए पूरी तैयारी करें। पर्याप्त संसाधन व अन्य तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि जरूरत के हिसाब से अस्पतालों को...