गंगापार, अप्रैल 21 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्य पाने के लिए विपणन अधिकारी व अन्य सरकारी संस्थाओं के जिम्मेदार अधिकारी गेहूं खरीद के लिए गांव के किसानों का चक्कर काट रहे हैं। मेजाखास की विपणन अधिकारी शिखा पांडेय ने बताया कि दस हजार क्विंटल गेहूं खरीद के सापेक्ष 48 सौ क्विंटल की खरीद हो चुकी है। बताया कि इस बार किसान क्रय केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं। किसानों के घर पहुंचकर गेहूं की खरीद की जा रही है। इस बार डिपो तक गेहूं पहुंचाने वाले ठेकेदार गेहूं ले जाने के लिए बड़े वाहन की जगह डीसीएम भी उपलब्ध करा रहे हैं। विपणन अधिकारी चपरतला बृजेश कुमार ने बताया कि उरुवा में गेहूं की खरीद 36 सौ क्विंटल व मेजारोड क्रय केंद्र पर 3 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। डोरवा क्रय केंद्र की प्रभारी अर्चना तिवारी ने बताया कि इस कड़ी धूप में वह किसानो...