चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम चक्रधरपुर में बुधवार को प्रथम आंतरिक परीक्षा परिणाम सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के क्लास टीचर द्वारा परीक्षा परिणाम सुनाया गया और बच्चों के अभिभावकों को कॉपी दिखाई गई। इसके बाद सभी अभिभावकों की एक सामूहिक बैठक समिति के सदस्य मोहन कच्छप की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान एवं परीक्षा प्रमुख जयश्री दास की उपस्थित थी। बैठक के दौारन प्रधानाचार्य आनंद चंद्र प्रधान ने सभी अभिभावकों से कहा की जो कक्षा में पढ़ाई होती है उसे घर पर एक बार अभिभावक कॉपी अवश्य जांच करें। साथ ही कुछ समय बच्चों के साथ पढ़ाई में अभिभावक को अवश्य बैठना चाहिए। साथ ही मध्यावकाश में बच्चों को फास्ट फ़ूड न देकर घर की बनी रोटी-सब्जी या अन्य कोई भी...