अंबेडकर नगर, मार्च 18 -- सैदापुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर मूसा में उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जलालपुर के ब्लाक अध्यक्ष शैलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान मोहम्मद आलम मौजूद रहे। समारोह में छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीपार्चन कर मुख्य अतिथि ने किया। प्रधानाध्यापिका निर्मला एवं सुमन वर्मा ने अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर किया। विद्यालय के बच्चों नृत्य, गीत, नाटक, भाषण और प्रहसन के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में गंभीरता व अनुशासन का होना जरूरी है। पढ़ाई के समय में सिर्फ पढ़ाई करें, इधर...