महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- फरेंदा, हिंदुस्तान संवाद। राजकीय कन्या इंटर कालेज आनंदनगर में करियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। मेले में छात्राओं को करियर से संबंधित जानकारी दी गई। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करें। बारहवीं की पढ़ाई के बाद तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक सहित सभी क्षेत्रों में जाने का मार्ग प्रशस्त होता है। छात्र अपनी रूचि व क्षमता के अनुसार शिक्षा ग्रहण करें। एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि छात्र आत्ममंथन करें कि वह किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। छात्रों की सोच,लक्ष्य निर्धारण और जीवन कौशल विकसित करता है। जिससे वे भविष्य के लिए बेहतर तैयार होते है। प्रधानाचार्य शाकिर हुस...