विकासनगर, मई 5 -- लोक पंचायत जौनसार बावर के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज ग्वासा पुल चकराता में कॅरिअर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता के रूप में विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा है कि जीवन में शॉर्टकट से कोई भी चीज हासिल नहीं होती। ऊंचे मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसकी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिन-रात मेहनत करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने जौनसार बावर के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। पर्यटन क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी एवं मोहना खत के स्याना जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि छात्रों को न केवल सरकारी नौकरी बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में अवसर तलाशन...