अररिया, अप्रैल 6 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर, नौवीं, दसवीं, 11 वींे व 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों को सम्मानित कर हौसला आफजाई की। इसके अलावे स्कूल की पूर्व छात्रा प्रज्ञा कुमारी को भी प्रश्त्रिर पत्र व मोमेंटो दिया गया। सूबे आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र जिले का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आपदा मंत्री ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासन के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। एक न एक दिन सफलता जरूरी दिलाती है। उन्होंने बच्चों से लगन के साथ पढ़ लिख कर परिवार, समाज व देश का नाम रौशन करने की बात कही। सेवानिवृत प्रधानाध्यापक जगन्नाथ झा व जिला पार्षद प्रतिनि...