आगरा, नवम्बर 18 -- कॅरियर मार्गदर्शन के तहत मंगलवार को जिले के कादरगंज खाम गंजडुंडवारा में संचालित राजकीय हाईस्कूल विद्यालय में मेला आयोजित हुआ। इस दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर अच्छे कॅरियर का चुनाव करने और उसी के अनुसार पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन डीआईओएस के निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कादरगंजखाम हरीशंकर ने फीता काटकर कॅरियर हब का उद्‌घाटन किया। इसके साथ ही माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र धारण कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। विद्यालय पंख पोर्टल प्रभारी अतुल कुमार ने छात्र छात्राओं द्वारा कॅरियर क्लब के तहत बनाए गए मॉडलो के बारे में अवगत कराया। अतिथियों ने छात्...