पौड़ी, नवम्बर 27 -- डा.बीजीआर पौड़ी परिसर के छात्र संघ उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। गुरुवार को पौड़ी परिसर में लोकगायक दीपक कुमार, जितेंद्र पहाड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उनके गीतों ने छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। छात्रसंघ उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिरकत की। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को भविष्य के लिए बधाई दी। कहा कि इस परिसर में अधिकतर पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया। कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने वाले छात्र-छात्राओं को हर हाल में सफलता मिलती है। कहा कि राज्य गठन के बाद मंडल मुख्या...