पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खमरियापुल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में कॅरियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स मेला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़‌कर प्रतिभाग किया। मेला में विभिन्न विषयों पर आकर्षक मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए। कॅरियर गाइडेंस मेला के मुख्य अतिथि ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कॅरियर बनाने व मेले के महत्व के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र यादव ने छात्र-छात्राओं को सही कॅरियर विकल्प चुनने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। यह मेला करियर गाइडेंस फॉर गर्ल्स के नोडल अधिकारी नीरज कुमार की देखरेख में संपन्न ह...