गंगापार, मई 15 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना क्षेत्र के भड़ेवरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बीडीओ करछना अमित मिश्र ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण और संघर्ष से ही सफलता मिलती है। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली चुनौतियां से लड़ने हेतु कुछ जरूरी बातें भी बताई और बच्चों की ओर से जिज्ञासा पूर्वक पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदन और स्वागतगीत प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा आर्...