आगरा, नवम्बर 3 -- जनपद में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई के समय अच्छी प्रजाति के बीज का चयन करें। जिससे किसानों को अच्छी पैदावार मिल सके। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि गेहूं की बुबाई का लक्ष्य 93415 हैक्टेयर रखा गया है। किसान को गेहूं की फसल के समय पांच प्रमुख बातों को ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा कि प्रथम गेहूं की बुवाई के समय के अनुसार सही प्रजाति के अच्छे बीज का चयन करना तथा गेहूं बीज का उपचार करना। गेहूं में फफूंद जनित रोगों के नियंत्रण के लिए बीज उपचार करना अत्यंत आवश्यक एवं सस्ता उपाय है। इसके लिए किसानों को एक किलो गेहूं बीज में 2.5 ग्राम कारबेण्डाजिम रसायन अथवा 5 ग्राम ट्राइकोडर्मा विरिडी बायोपेस्टिसाइड का प्रयोग करना चाहिए। उसके बाद गेहूं बीज को जैव उर्वरक एवं नैनो डीएपी से उपचारित कर बोना होना च...