बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- लक्ष्य तय, नालंदा में 12 हजार तो शेखपुरा में 3371 बनेंगे मृदा स्वास्थ्य कार्ड एप में हो रहा सुधार, इसबार किसानों के व्हाट्सएप नंबर भी भेजे जाएंगे कार्ड जल्द शुरू होगा पंचायतवार मिट्टी के नमूनों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया फोटो मिट्टी जांच : जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला,जहां नमूनों की होती है जांच। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। लक्ष्य तय कर दिया गया है। इस साल नालंदा में 12 हजार 236 तो शेखपुरा जिले में 3371 मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये जाएंगे। खास यह भी कि एप को अपटेड किया जा रहा है। किसानों को हाथों हाथ कार्ड मिलेगा। साथ ही व्हाट्एसएप पर भी मिट्टी हेल्थ कार्ड भेजा जाएगा। प्रखंड व पंचायतवार मिट्टी के नमूनों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। किसान सलाहकार, किसान समन्वयक, बीटीएम (प्रखंड तकनीकी प्रबंधक) और एटीए...