बिहारशरीफ, जून 14 -- लक्ष्य तय, जिले में स्थापित होंगी 565 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां एक यूनिट की स्थापना पर किसान को मिलेगी पांच हजार प्रोत्साहन राशि केंचुआ खाद उत्पादन को बढ़ावा, रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटेगी फोटो : वर्मी कम्पोस्ट। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। लक्ष्य तय कर दिया गया है। केंचुआ खाद उत्पादन के लिए जिले में 565 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां स्थापित होंगी। राहत यह कि एक इकाई की स्थापना पर किसान को पांच हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 जुलाई आवेदन की आखिरी तिथि है। सरकार की इस पहल से वर्मी खाद का उत्पादन बढ़ेगा तो रासायनिक उर्वरकों पर से निर्भरता घटेगी। साथ ही खेतों की मिट्टी की सेहत भी सुधरेगी। योजना के तहत एक किसान को अधिकतम तीन इकाइयां स्थापित कर अनुदान का लाभ पा सकते हैं। प्रति इकाई ...