चाईबासा, जून 2 -- चाईबासा। मझगांव प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय आसनपाठ में एक सप्ताह से चल रहे समर कैंप का रंगारंग समापन हुआ। इसमें बच्चों ने योगाभ्यास, कसरत,तीरंदाजी,मुक्केबाजी, गीत,नृत्य,जुंबा डांस,क्राफ्ट और शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण ,अग्निवीर के तर्ज पर अभ्यास का नमूना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में गतिविधियों का नेतृत्व विद्यालय बाल संसद के प्रधानमंत्री विभिषण पिंगुवा कर रहे थे। इस दौरान शिक्षक सह गायक मंगल सिंह मुण्डा ने आने वाला पल जाने वाला है गीत के माध्यम से बच्चों को समय के महत्व से अवगत कराया। शिक्षक राजेंद्र बिरुवा ने प्रेरक गीत ओल पड़ाव पे सबि बुगि तेगे गीत के माध्यम से बच्चों को नियमित स्कूल आने का संदेश दिया। वहीं शिक्षक संजय कुमार जारिका ने उटन मे सरि अयुम एमे गीत के माध्यम से बाल मजदूरी छोड़ विद्यालय और शिक्षा से जुड...