नई दिल्ली, जुलाई 29 -- भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन आखिरी घंटे में हुए ड्रामे पर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन ने रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर पर सवाल उठाया है। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का समर्थन किया है। मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी घंटे में स्टोक्स ने मैच ड्रॉ मान लेने का प्रस्ताव लेकर जडेजा की ओर हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे। भारतीय ऑलराउंडर ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि वह और सुंदर दोनों ही शतक के करीब थे। स्टंप माइक में स्टोक्स और कुछ दूसरे अंग्रेज खिलाड़ियों को जडेजा का मजाक उड़ाने की कोशिश करते भी देखा गया था। हताश अंग्रेज खिलाड़ियों ने ताने भी मारे। इससे विचलित हुए बिना दोनों ऑलराउंडरों ने शानदार शतक जड़े और मैच बेनतीजा खत्म हो गया। यह सुंदर के टेस्ट करियर का पहला शतक है। पूरे मामले...