दरभंगा, अक्टूबर 16 -- दरभंगा दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) स्थित सी-डैक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बुधवार को टेकवॉल्यूशल-हैकर्थान ऑन 3डी प्रिंटिंग एंड एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का परिणाम समारोहपूर्वक घोषित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनक्सि एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार से वत्तिपोषित एवं सी-डैक, कोलकाता के तत्वावधान में संचालित फिनिशिंग स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत डीसीई के सीएडी एवं 3डी प्रिंटिंग लैब के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें कुल 18 टीमों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने वद्यिार्थियों को आधुनिक तकनीकी कौशल विकसित करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह समय है जब छात्रों को अपने करियर के लिए स्पष्ट लक्ष्य चुनकर दृढ़ संकल्प के साथ कॉलेज जीवन में ही उसकी दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंन...