आजमगढ़, मई 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते शासन की तरफ से निर्धारित वर्ष 2024-25 का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। बीते वित्तीय वर्ष में जिले में दो हजार युवाओं को उद्यमी बनाने का लख्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष विभाग की तरफ से मात्र 1145 लाभार्थियों को ही स्वीकृति प्रदान की गई। खुद का कारोबार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत शासन की तरफ से बिना ब्याज के पांच लाख रुपये का लोन मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए शासन की तरफ से जिले का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। वर्ष 2024-25 में उद्योग विभाग को दो हजार युवाओं को उद्यमी बनाने का लक्ष्य दिया गया था। इस योजना का लाभ लेने के लिए करीब 2310 युवाओं ने उद्योग विभाग में आवेदन किया था। विभाग की तरफ से मात्...