हाथरस, नवम्बर 10 -- जनपद में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य देय, विविध देयों, कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। अपर जिलाधिकारी राजस्व ने बैठक में वर्ष 2025-26 के वार्षिक लक्ष्यों के सापेक्ष माह अक्टूबर 2025 तक की विभागवार राजस्व वसूली प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आबकारी, विद्युत, परिवहन, नगर विकास, ...